आधार हर भारतीय के जीवन का महत्वपूर्ण ी दस्तावेज है। इसलिए आवश्यक है कि अपने आधार के समस्त विवरण को सही रखें। अगर आपको आधार में भारत सरकार कोई जानकारी पूरी करानी है या बदलना है और नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आधार कार्ड जारी करने वाली कम्पनी यूनीक आईडेन्टीफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आधार में विवरण सही करने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किये हैं। इसके लिए तथा इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए इस एजेंसी ने कुछ शहरों में आधार सेवा केन्द्र शुरू किये हैं। जहां पर जाकर लोग आधार पर बदलाव तथा कमीपूर्ति कर सकेंगे।यहां नया आधार भी बनवा सकते हैं । नाम, पता, जन्म तिथि में बदलाव या अशुद्धि सुधार की स्थिति में इस एजेंसी का लाभ उठाया जा सकता है। इस कार्य हेतु ऑन लाइन अपाइंटमेंट लेना होगा। नया आधार बनवाने, नाम सही करवाने, पता अपडेट करवाने, जन्म तिथि सही करवाने, मोबाईल नं. की आपूर्ति, ईमेल आईडी की आपूर्ति, बायोमेट्रिक्स अपडेट कराने तथा जेन्डर अपडेट कराने के लिए एजेंसी से अपाइंटमेंट लेना होगा। अपाइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/)पर जाना होगा। इसमें माई आधार पर क्लिक करने के बाद बुक एन अपाइंटमेंट ऑप्शन पर जायें। यहां सिटी लोकेशन का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें शहर को चुनना होगा। इसके बाद प्रोसीड टु बुक एन एपाइंटमेंट पर क्लिक करना होगा। अब नया पेज खुलेगा। इसमें तीन विकल्प होंगे, न्यू आधार, आधार अपटेड, और मैनेज अपाइंटमेंट। इन तीनों विकल्पों में से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक विकल्प को चुनना होगा। ओटीपी वैरिफिकेशन के बाद आप वहां दिये गये फार्म में अपनी डिटेल भर दें। इस फार्म में अपाइंटमेंट से जुड़ी डिटेल पूछी जाती हैं। ये विवरण भरने के बाद आपको बुकिंग अपाइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट चुनना होगा। अब अंतिम चरण में अपनी अपाइंटमेंट डिटेल जांच लें। अगर बदलाव करना है तो प्रीवियस बटन पर क्लिक करें, अन्यथा सम्मिट पर क्लिक कर दें। यह ऑन लाइन अपाइंटमेंट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।