<no title>

  • प्रधानमंत्री केयर्स फंड में ₹21000अंशदान दिया


नव र व शर्मा र्स्मृति न्यास अजमेर द्वारा विश्वव्यापी कोरोनावायरस से जूझ रहे समूचे विश्व हमारे देश भारत के को रोना फाइटर्स फाइटर्स जिनमें डॉक्टर्स चिकित्सा दल आशा सहयोगी पुलिस प्रशासन शिक्षक वह आपूर्तिकर्ता गण का अभिनंदन करते हुए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में रुपए 21000 फोन पे के माध्यम से भेज कर राष्ट्र रक्षा के इस पावन यज्ञ में कोरोनावायरस लड़ाई हेतु अपना योगदान दिया l तथा प्रधानमंत्री केयर्स फंड में व मुख्यमंत्री सहायता कोरो ना 19 फंड में योग दान देने का आग्रह किया इस क्रम में राजस्थान में राजस्थान में मुख्यमंत्री सहायता कोविड-19 फंड में अपना योगदान देने निवेदन किया हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि राष्ट्र की कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हम यथाशक्ति योगदान दें तथा जरूरतमद व्यक्तियों की मदद के लिए आगे आएं हमारे आसपास जरूरतमंद व्यक्ति है तो उसकी मदद अवश्य करें निश्चय ही जीत हमारी होगी कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त कर सकेंगे इस ट्रस्ट का संचालन नवीन कुमार शर्मा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा गौड द्वारा यथाशक्ति इस प्रकार के कार्य हेतु राशि रखकर समय-समय पर समाज सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है विभिन्न  समय पर विद्यार्थियों को पुस्तकें तथा उन्हें विभिन्न प्रकार की सहायता देकर व शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रस्ट ने अपना अंशदान देकर विभिन्न प्रकार से समाज सेवा के लिए योगदान दिया गया हैl