11 मई 1998 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में पोकरण में 5 परमाणु विस्फोट किए गए विस्फोट की समस्त प्रक्रिया मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की देखरेख में संपन्न हुई इससे भारत का गौरव बढ़ा इस परमाणु विस्फोट की भनक अमेरिका जैसे देशों की एजेंसियों को नहीं लगने से विश्व की समस्तइंटेलीजेंस एजेंसियां स्तब्ध रह गई परमाणु विस्फोट की प्रक्रिया को 10 मई की रात को ही अंतिम रूप दिया जा चुका था 11 मई 1998 को बम दिन में ट्रक में लाए गए तथा दोपहर के समय यह विस्फोट की समस्त प्रक्रिया संपन्न हुई इसी समय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के उद्घोष में एक और बिंदु जय विज्ञान का जोड़ का जय जवान जय किसान जय विज्ञान के रूप में नया रूप दिया अब यह उद्घोष जय जवान जय किसान जय विज्ञान के रूप में स्थापित हुआ
1974 में हमारी तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पोकरण में परमाणु विस्फोट किया गया इस समस्त योजना को स्माइलिंग बुद्धा का नाम दिया गया था देश के परमाणु आंदोलन को अटल जी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयां दी गई भारत ने विश्व परमाणु संधि सीटीबीटी पर हस्ताक्षर नहीं किए थे इस समस्त घटनाक्रम से हतप्रभ अमेरिका जैसे अनेक देशों ने भारत आर्थिक प्रतिबंध लगाए पर हमारे देश ने देश कभी ना कभी झुका और ना झुकेगा इसी आदर्श पर चलते हुए विश्व के अनेक देशों द्वारा लगाए गएआर्थिक प्रतिबंधों की परवाह न करते हुए प्रगति की राह पर आगे बढ़ना उत्साह के साथ जारी रखा परिणाम रहा विश्व के देशों को भारत पर लगाए प्रतिबंधों को वापस लेने के लिए विवश होना पड़ाl
भारत को विश्व परमाणु शक्ति बनाने मैं जहां पूर्व प्रधानमंत्री तथा लोह महिला (आयरन लेडी)के नाम से विख्यात श्रीमती इंदिरा गांधी तथा पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रेय जाता है वही हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा की गई कार्यवाही पर अभिमान करना भी हमारा कर्तव्य है मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के निर्देशन में 1998 में पोकरण विस्फोट की समस्त प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया कलाम साहब बाद में देश के राष्ट्रपति बने तथा उन्होंने देश को नई दिशा और दशा दी देश उनका नाम युगो' युगो' तक अपने आदर्श के रूप में लेता रहेगा आज के दिन हमारे देश के इसी कीर्तिमान का यशोगान हम हमारे वैज्ञानिकों की उपलब्धियों पर गर्व करते हुए उनका बारंबार वंदन करते हैं जय हिंद भारत माता की जय