नमन देश के योद्धाओं को

देश की आजादी के बाद से ही विभाजन की दुखद पीड़ा भारत सहन कर रहा है ,आजादी से आज तक जम्मू कश्मीर के कश्मीर भाग के लिए देश के असंख्य योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है, कश्मीर के लिए भारत ने 1962 का युद्ध चीन से व 1965 तथा 1971 के युद्ध पाकिस्तान से पाकिस्तान द्वारा किए गए आक्रमणों के कारण शौर्य गाथा लिखते हुए भारत के सैनिकों द्वारा लड़े गए वह हमने विजय प्राप्त की 1971 के युद्ध में तो पाकिस्तान को खंडित करके बांग्लादेश रूपी अलग राष्ट्र का अभ्युदय हुआ 1965 के युद्ध में भी भारत ने पाकिस्तान के दांत खट्टे करते हुए उसे खासा सबक सिखाया किंतु ताशकंद की दुखद घटना  के कारण हमारी विजय के बावजूद ताशकंद समझौते के आधार पर विजई भारत के समक्ष चुनौती उत्पन्न हुई हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री शहीद हुए 1999 में पाकिस्तान के सैनिकों ने फिर एक बार हिमाकत करके कारगिल युद्ध को जन्म दिया किंतु हमारे देश के सैनिकों के अदम्य साहस की बदौलत एक बार फिर पाकिस्तान के दांत खट्टे किए तथा उसे हमारी सीमा से हमारे सैनिकों ने बखूबी खदेड़ा lहालांकि इस युद्ध में भी हमारे सैनिकों ने बड़ी संख्या में प्राण उत्सर्ग किया


पाकिस्तान है कि मानता नहीं पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद जो पाक की देन है तथा वही' पल्लवित हो रहा है lदेश के समक्ष चुनौती बना हुआ है हर दिन पाक सैनिकों द्वारा कश्मीर में युद्ध विराम का उल्लंघन सरेआम किया जा रहा है तथा पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ भी एक समस्या बनी हुई है हालांकि हमारे सैनिक मुस्तैदी के साथ सीमा सुरक्षा बल के साथ सीमाओं पर चौकसी कर रहे हैं बावजूद इसके पाकिस्तान यदा-कदा आतंकवादियों को भेजने में सफल हो जाता है युद्धविराम उल्लंघन का मुकाबला करते समय तथा कश्मीर में आतंकवादियों को सबक सिखाते हुए हमारे सैनिक वीरगति को प्राप्त होते हैं तो निश्चय ही हर भारतीय के मन में पीड़ा वेदना और क्रंदन के भाव उत्पन्न होते हैं एक तरफ हमारा देश कोरोना से लड़ रहा है इस महामारी ने समूचे विश्व को चुनौती दे रखी है देश मैं कोरोना रूपी महामारी अपना दामन फैलाती जा रही है वही' पाक प्रायोजित आतंकवाद तथा युद्ध विराम काउल्लंघन है कि रुकने का नाम नहीं लेता हमारे देश के समक्ष पिछले कुछ दिनों में आतंकवादी हमलों ने चुनौती प्रस्तुत की है पिछले  दिनों कश्मीर मैंआतंकवादियों द्वारा हमारे सुरक्षा बलों पर किए गए हमलों के कारण देश में 8 योद्धाओं के वीरगति प्राप्त करने के शोक पूर्ण वातावरण में समूचे राष्ट्र ने देश के योद्धाओं को अपने नम नयनो से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जिन स्थानों पर भी अमर शहीदों के दिवंगत शरीर पहुंचे गमगीन वातावरण में भारत माता की जय के नारों के साथ देश के अमर जवानों अमर बलिदान को याद रखने का संकल्प हर भारतीय ने लिया है भले ही हम कोरोना के कारण लॉक डाउन के वातावरण में  हैं सामाजिक दूरी बनाए हुए हैं किंतु हमारा अंतर्मन उन योद्धाओं द्वारा देश के लिए दिए गए अपने अमर बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है व शहीदों की शहादत के प्रति नम आंखों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है हम विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए जहां कोरोना से युद्ध के माध्यम से जीतने के प्रति कृत संकल्पित है वही वीरों की शहादत को नमन करते हुए उनकी शहादत को खाली नहीं जाने देंगे का संकल्प करके नम आंखों से विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं


समय-समय पर भारत  भूमि के लिएप्राण उत्सर्ग करने वाले योद्धाओं को हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते रहे हैं तथा उनकी शहादत के प्रति इबादत लिखते रहें है' विभिन्न अवसरों पर देश के योद्धाओं की शहादत के परिणाम स्वरूप हर भारतीय का खून खोला है तथा सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की है हमारी सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक में एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को सबक सिखाने का कार्य भी किया है इससे पूर्व भी पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा पाकिस्तान को समय-समय पर सबक सिखाया गया किंतु पाकिस्तान है कि मानता नहीं इस सबके बीच पाकिस्तान अपने अभिन्न मित्र चीन के सहयोग से दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है जहां पहले पाकिस्तान की दुनिया के सामने अलग तस्वीर थी वहां अब पाकिस्तान को एक आतंक को संरक्षण देने तथा आतंकवाद को पालने वाले राष्ट्र के रूप में दुनिया  मानने लगी हैl


इसके बावजूद भी यह कटु सत्य है कि भारत को पाकिस्तान को सबक सिखाने का संकल्प अपने ही बूते पर ही लेना होगा जो समय-समय पर लिया भी है माना जा सकता है कि रूस भारत का अभिन्न मित्र है जिसने अतीत में कई बार विषम परिस्थितियों में भारत का साथ दिया है अमेरिका जैसे देश पर भरोसा नहीं किया जा सकता इस सबके बीच हम सभी भारतीय अपने योद्धाओं को नम आंखों से विनम्र श्रद्धा सुमनअर्पित करते हैं तथा सरकार से आतंकियों के विरुद्ध तथा पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे युद्ध विराम के उल्लंघन के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग करते हैंl


राष्ट्र हितार्थ अपने लहू से जो लिख गया अपना नाम



  • युगों युगों तक अमर रहेगा उस जवान का नामl